पन्ना से राकेश पाठक की रिपोर्ट
पन्ना जिला जेल में 8 नए कोरोना पॉजिटिव मामलेसामने आये । जिला जेल में पहले भी एक कोरोना पॉजिटिव आया था . उसी के कांटेक्ट में आये आठ लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिले में 27 अगस्त तक कुल 14 नये कोरोना पॉजिटिव मामले सामनेआये।
पन्ना कोतवाली से भी एक पॉजिटिव मामला आया सामने। पन्ना में अब तक कुल 245 संक्रमण के मामले जिनमे 211 स्वस्थ्य हुए 34 एक्टिव केस
