खंडवा में पंधाना रोड़ पर धर्म काँटे के पास सड़क दुर्घटना में दंपति की मौत हो गई . बताया जा रहा है की अभिषेक टाकीज के पास से  बाय पास पर मुड़ते समय मोटर साइकिल चालक ने ट्रक को ओवरटेक किया। जिससे वह ट्रक के नीचे आ गया. घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई । मृतको की शिनाख्त ग्राम लाड़नपुर निवासी 60 वर्षीय दिनेश पिता बाबूलाल पटेल और मांगई बाई के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मांगई बाई अपने पति दिनेश के साथ अपनी नानी के बरसी कार्यक्रम में ग्राम गोलजोशी जा रही थी। इस बीच खंडवा में धर्मकांटा तिराहे पर ट्रक ने उनकी बाइक mp 12 mh 7976 को टक्कर मार दी। मोघट पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया।पंधाना रोड़ एक्सीडेंट जोन बनता जा रहा है.  कुछ दिनों पूर्व मोपेड सवार को ट्रक ने कुचल दिया था. यहां दुर्घटनाओं का मुख्य कारण सड़क पर पसरा अतिक्रमण है . जिस पर जिला प्रशासन प्रभावी कार्रवाई नहीं करता . रोड़ के दोनों और अतिक्रमण होने के साथ सड़क पर ट्रक एवं अन्य वाहन दिन भर खड़े रहते हैं . जिसके चलते संकरा रास्ता बचता है . जिस पर भारी वाहनों के साथ,  मोटरसाइकिल से और पैदल लोग चलते हैं. जिससे दुर्घटनाएँ होती रहती है . इस रोड़ पर दुर्घटनाएँ रोकने के लिए प्रशासन को बिना किसी रोक-टोक के क्षेत्र के अतिक्रमण को तत्काल हटाने के साथ सड़क पर वाहन खड़े रखने पर पाबंदी लगाने की आवश्यकता है .

By MPNN

error: Content is protected !!