अनन्त माहेश्वरी की रिपोर्ट –
विगत दिनों खंडवा शहर में दिन दहाड़े दो अलग – अलग हुई हत्या की वारदात का खुलासा खण्डवा पुलिस ने किया। एसपी विवेक सिंह ने बताया कि हाफ़िज़ और धनराज हत्याकांड बदला लेने के लिए रची गई साजिश के दोनो मामलो में पुलिस ने दो-दो मुख्य साजिश कर्ता को गिरफ्तार किया । पुलिस के अनुसार इस घटना की शुरुआत हापला – दीपला से हुई, जहां आर एस एस कार्यकर्ता राजेश फूलमाली की हत्या कर दी गई थी . जिसका बदला लेने के लिये हाफ़िज़ शेख की हत्या की गई .हाफ़िज़ शेख की हत्या का बदला लेने के लिए धनराज कनाडे की हत्या की गई . गौरतलब है की दोनों ही मामलों में आरोपी पकड़े जा चुके थे . लेकिन बार – बार सवाल उठ रहे थे की पकड़े गये आरोपी सिर्फ मोहरे है . इनके पीछे साजिश कर्ता अर्थात मास्टर माइंड कोई और ही है .
खंडवा एसपी विवेक सिंह ने बताया की दोनों ही मामलों के साजिशकर्ता पुलिस गिरफ़्त में आ चुके है .दोनों मामलों के चारों आरोपियों को रिमांड पर लिया है.जांच के आधार पर सह आरोपी बनाए जा सकते हैं.पुरे घटनाक्रम का मोटिव शहर का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ना था . एसपी ने चेताया की सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले मामले में किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा , फिर वह चाहे कोई भी हो.खंडवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि रेलवे माल गोडाउन परहाफ़िज़ हत्याकांड के मुख्य आरोपी को उज्जैन से गिरफ्तार किया है , पूर्व में आरोपी निगम पटेल, आनंद पाराशर, पवन चौहान, तथा सोनू पटेल को गिरफ्तार किया गया था . लेकिन घटना की साजिश रचने वाले निखिल देवारे और सहयोग करने वाले अमित जैन को कोतवाली पुलिस ने बाद में गिरफ्तार किया.
वही धनराज हत्याकांड में हत्या के मुख्य साजिशकर्ता के आरोप में अशफाक सिंघाड़ और जुबेर पठान कोमोघट थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस मामले में आरोपी फिरोज उर्फ़ सोनू को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि खण्डवा शहर में कानून व्यवस्था बिगाड़ने और बदले की भावना से दोनों मर्डर किये गये । इसमे पहले जो आरोपी गिरफ्तार किए गए थे उनके बयानों और तफ़्तीश के आधार पर इनकी गिरफ्तारी की गई ।
उक्त कार्यवाही मे नगर पुलिस अधीक्षक खण्डवा ललित गठरे,निरीक्षक बी एल मण्डलोई थाना प्रभारी कोतवाली, उप पुलिस अधीक्षक पूनमचंद यादव, उप पुलिस अधीक्षक केतन अडलक, उप निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह राठौर थाना प्रभारी पदमनगर, उप निरीक्षक रामप्रकाश यादव थाना कोतवाली, उप निरीक्षक शुभम व्यास, उप निरीक्षक रामकुमार गौतम, प्रधान आरक्षक हिफाजत , आरक्षक अमित यादव , अमर प्रजापत , अनिल वछाने , दीपेन्द्र भदौरिया , नितिन विश्वकर्मा , धर्मेन्द्र अहिरवार एवं दिपेश मालवीया थाना कोतवाली, आरक्षक अरविंद तोमर थाना पदमनगर, आरक्षक राजेन्द्र पांजरे व आरक्षक शेखर जिला विशेष शाखा तथा सायबर सेल के आरक्षक जितेन्द्र राठौर व सुनील की सराहनीय भूमिका रही. जिन्हे पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरूस्कृत किया जावेगा ।
वहीं दूसरी ओर राष्ट्रवादी मंच संयोजक के नेता अशोक पालीवाल ने अमित जैन ,और निखिल पारे की गिरफ्तारी को दुर्भावना पूर्ण की गई कार्रवाई बताया ।
