भारतीय मजदूर संघ के आह्वान पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने अपनी 5 सूत्रीय मांगों ,एवं अगस्त, सितंबर माह कोरोना काल के समय का मानदेय सभी ब्लाक स्तर एवं खण्डवा शहरी में बिना कारण बिना बताए काटे जाने के संबंध में प्रधानमंत्री जी मुख्यमंत्रीजी के नाम ज्ञापन कलेक्टर महोदय को दिया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ जिला अध्यक्ष अनिता कुल्हारे ने बताया कि समान काम, समान वेतन के तहत , कार्यकर्ताओं का ₹18000 हजार मानदेय एवं सहायिकाओं का ₹9000हजार मानदेय ,एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत पीएफ पेंशन ग्रेजुएटी , एवं 10 वर्ष पूर्ण करने वाली कार्यकर्ताओं सहायिकाओं को वरीयता के आधार पर पदोन्नति एवं कोरोना के बचाव का पालन करते हुए अन्य मांगों का निराकरण करने हेतु ज्ञापन दिया गया।

By MPNN

error: Content is protected !!