कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद रामसेवक सिंह बाबूजी के माधव नगर स्थित मकान में आधी रात के बाद सनसनीखेज चोरी हो गई। इसमें लाखों की नगदी और जेवरात गायब होने का शक जताया गया है। फिलहाल सामान का आकलन किया जा रहा है। दरअसल रामसेवक सिंह बाबूजी के बेटे धर्मवीर माधव नगर स्थित अपने मकान में अकेले रहते हैं।वो बीती रात में किसी पार्टी में चले गए थे वह सुबह 4 बजे लौटे। उनकी पत्नी पहले से ही दीपावली के चलते मायके गई हुई है ।आधी रात के बाद हुई इस सनसनीखेज चोरी की जानकारी मिलते ही उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी इत्तला दी। स्टोरी की घटना में कुल कितना सामान गया है फिलहाल इसका आकलन किया जा रहा है चोरों ने इत्मीनान से सूने घर की तलाशी ली और अलमारी तथा अन्य जगह पर रखा कीमती सामान उड़ा दिया। यह बता दें कि माधव नगर पाश कॉलोनी है यहां ब्यूरोक्रेट्स और रिटायरमेंट के बाद कई अफसर के अलावा व्यापार जगत से जुड़े लोग भी रहते हैं ।अधिकांश घरों में गार्ड तैनात हैं और सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं। पुलिस अब सीसीटीवी कैमरा को खंगाल रही है जिससे बदमाशों का कोई सुराग लग सके.

By MPNN

error: Content is protected !!