ग्वालियर में कांग्रेस के धरने में शामिल होने आए कांग्रेस विधायक के जूते चोरी हो गए। करैरा विधानसभा से कांग्रेस विधायक प्रागी लाल जाटव ने जब धरना खत्म हुआ और जूते पहनना चाहे तो वह चोरी हो चुके थे। जिसके बाद काँग्रेसी कार्यकर्ताओं को विधायक जी के जूते की खोजबीन की ज़िम्मेदारी दी गई कई घंटों की मशक्कत के बाद भी जब जूते नहीं मिले तो विधायक जी धरना स्थल के पास है कई घंटों तक सिर्फ पैरों में मौजे पहनकर तफरी करते रहे। इंतजार था नए जूते आने का। लेकिन इससे पहले मामला मीडिया में फैल गया। और जैसे ही मीडिया विधायक जी के पास जूते चोरी होने के मामले में सवाल करने पहुंची तो विधायक जी ने बड़ा संकल्प ले डाला। विधायक प्रागी लाल जाटव ने बयान दिया है कि अब 3 साल बाद सत्ता में आने पर ही वह जूते पहनेंगे। तो वही पीछे से कांग्रेसी कार्यकर्ता बोल बैठे की जूते बीजेपी के लोगों ने चुरा लिए हैं। अंत में खिसियानी हंसी हंसते हुए विधायक जी बोले के जूते गाड़ी में रखे हुए हैं। हालांकि जूते गाड़ी में नहीं थे तो ऐसे हालातों में वह नंगे पैर ही अपनी गाड़ी की ओर चल दिए और गाड़ी में बैठ अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हो गए। सबसे खास बात यह है कि कांग्रेस के धरने में कांग्रेस विधायक के जूते चोरी होना अब बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हंसी ठिठोली का एक वाक्या बन गया है जिस चर्चा हो रही है कि जिस पार्टी के विधायक अपने ही पार्टी के धरने में अपने ही जूते चोरी होने से नहीं बचा पाए वह लोग सत्ता में आने पर प्रदेश को क्या बचाएंगे।

By MPNN

error: Content is protected !!