कहते हैं गणेश विघ्नहर्ता है हर मांगलिक कार्य में सबसे पहले गणेश जी को पूजा जाता है. क्योंकि गणेश जी को पूजने से हर तरीके के विघ्न दूर हो जाते हैं. ऐसे ही शादी के मांगलिक कार्यक्रम की शुरुआत सबसे पहले गणेश पूजन से किया जाता है .लेकिन इंदौर में  गणेश जी के साथ कोरोना वायरस की भी पूजा की गई . 
 इंदौर के सिरपुर बाग में रहने वाले पूर्व पार्षद भगवती शर्मा के घर उनकी बेटी की शादी में  सर्वप्रथम गणेश पूजन किया गया . जहां  गणेश जी के साथ में कोरोना वायरस को भी पूजा गया.   भगवती शर्मा की लड़की वधु दीक्षा शर्मा ने कहा कि हमारे यहां गणेश पूजन की जा रही है , जैसा कि आपको पता है कि गणेश जी विघ्नहर्ता है . तो हमने उनसे निवेदन किया कि यह जो कोरोनावायरस है इनसे जल्द से जल्द हमें मुक्ति दिलाई जाए . हमने गणेश जी से कहा कि आप आइए और कोरोना से कहा कि आप जाइए . क्योंकि कोई से भी मांगलिक कार्यक्रम सही से नहीं हो पा रहे हैं . क्योंकि शादी एक ऐसा कार्यक्रम है . सब मिलजुल कर शादी का इंजॉय करते हैं . लेकिन इस वायरस के कारण वह सब नहीं हो पा रहा है . इसलिए हमने गणेश जी से निवेदन किया  कि जल्दी से जल्दी से हमें मुक्ति दिलाए चूंकि पहले हमने शादी जुन में प्लान की थी लेकिन कोरोना के कारण अब नवंबर में शादी हो पा रही है . ऐसी कई और भी बहने हैं जिनकी शादी में कोरोना ने विघ्न डाला है . हम निवेदन करते हैं गणेश जी से कि किसी की भी शादी में कोई विघ्न ना हो .कोरोना के कारण उन सब बहनों की शादी भी अच्छे से हो जाए. 

By MPNN

error: Content is protected !!