गर्भवती महिलाओं और डिलीवरी के लिए महाकौशल क्षेत्र के सबसे बड़े शासकीय रानी दुर्गावती (एलगिन) अस्पताल में इन दिनों बिल्लियों का खौफ है. यह डरावनी बिल्लियां रात के अंधेरे में अस्पताल के वार्डों में घुस जाती हैं और नवजात शिशुओं के ऊपर हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर देती हैं. बीते कुछ दिनों से बिल्लियों के हमले की वारदात बढ़ गई है. बीते एक सप्ताह में ही अस्पताल में तीन नवजात शिशुओं पर बिल्लियों ने घातक हमला किया और उन्हें अपना शिकार बनाने की कोशिश की .लेकिन नवजात शिशुओं की माताओं के जाग जाने की वजह से शिशुओं को बचा लिया गया. गुरुवार की सुबह फिर एक नवजात शिशु पर बिल्ली ने हमला बोला और उसके चेहरे पर गंभीर घाव कर दिए. नवजात शिशु की आंख के ऊपर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई . रानी दुर्गावती एलगिन महिला अस्पताल अधीक्षक ने वन विभाग के अमले को बुलाकर बिल्लियों को पकड़ने के निर्देश जारी किए . 

By MPNN

error: Content is protected !!