भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र अंतर्गत जंबूरी मैदान में दो दोस्तों की एक ही पेड़ पर लटकी हुई लाश मिली. इस मामले में पुलिस ने बताया कि दोनों ने पहले नायलॉन की रस्सी खरीदी और आत्महत्या कर ली .आत्महत्या करने का कारण सामने आया है कि दोनों की प्रेमिकाओं को दोनों ने घूमने के लिए कहा था .उसी दौरान उन्होंने मना कर दिया, जिससे डिप्रैस होकर फांसी लगाने चले गए . दोनों बचपन के खास दोस्त हैं .एक का नाम राजा जाटव व दूसरे का नाम समीर बेन है .दोनों शाम को घर से निकले उसी दौरान दोस्तों में बातचीत हुई और एक ने कहा कि मैं फांसी लगाने जा रहा हूं .तो दूसरे ने कहा तू मर जाएगा तो मैं भी मर जाऊंगा और मैं नहीं मेरी गर्लफ्रेंड को घूमने के लिए कहा था और उसने कहा मैंने भी हमारी गर्लफ्रेंड नहीं आई वह बेवफा है .जिसके चलते उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली .पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई .