खण्डवा मध्यप्रदेश से अनंत माहेश्वरी की रिपोर्ट।   

खण्डवा जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बावजूद जिला प्रशासन सतर्क नहीं दिख रहा है । हालात यह है की मृत पक्षी और पशुओं की सुचना देने के बाद भी जिम्मेदार मौके पर देरी से पहुँच रहे है . जिले में लगातार कौओं की मरने की संख्या बढ़ती जा रही है। रविवार को भी कुछ स्थानों पर कौवा मरने की सूचना मिली। खण्डवा  रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर चार कौओं की मौत हो गई।  जिनमे से तीन को कुत्तों ने खा लिया है।  जिसके बाद कुत्ते भी मर गए हैं । कुत्तों के मरने की सूचना रेलवे हेड टीसी अनिल सोनी ने पशु चिकित्सा विभाग को दी. स्थानीय समाजसेवी सुनील जैन ने रेलवे प्रशासन, जिला प्रशासन और नगर निगम को उक्त जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी और नगर निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने देखा की प्लेटफार्म नम्बर पांच पर दो कुत्तों के शव पड़े हुए है. एक कुत्ते के शव के अवशेष भी मिले। तो वहीं कुछ कुत्ते  मरे हुए कौओं को खाते भी दिखाई दिए . जिससे अनुमान लगाया जा रहा है की कुत्तों की मौत बर्ड फ्लू संक्रमित पक्षियों को खाने से हुई .    
पशु चिकित्सा विभाग के डाक्टर प्रदीप गोलकर ने बताया कि उन्हें खण्डवा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर कुत्तों और कौओं के मरने की सूचना मिली। मौके पर पहुँचने पर सबसे पहले निगम कर्मी को पी पी ई किट और दस्ताने पहनाकर  मृत कौवे को उठवाया। उसके बाद कुत्तों के शव को एक बैग में रखने के बाद ब्लीचिंग पाउडर और चुने का छिड़काव किया जाकर क्षेत्र को सेनेटाईज किया गया। मृत पक्षी और कुत्तों के शव को fदफनाया जावेगा . इस बात की भी जाँच की जावेगी की बर्ड फ्लू संक्रमित पक्षियों के खाने से कुत्तों की मौत हुई या नही ?     

By MPNN

error: Content is protected !!