नीरजसिंह रघुवंशी की रिपोर्ट .
उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत बन्नौदा में एक घर में घुसकर तेंदुए ने बारह बकरियों का शिकार किया. जिसे ग्रामीण दहशतजदा है . वहीं दूसरी घटना बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के पनपथा परिक्षेत्र (कोर) की है . जहां झाड़ू काटने गई महिला को जंगली हाथी ने कुचल दिया . ग्राम हरदी निवासी पति पत्नी झाड़ू काटने के लिए जंगल गए थे. उसी दौरान जंगली हाथियों ने हमला कर दिया. पति तो किसी तरह बच गया लेकिन पत्नी की मौत हो गई। पनपथा रेंजर पराग सेनानी ने बताया कि मृतक महिला का नाम मिताली केवट पति बिहारी केवट उम्र 50 वर्ष, ग्राम हरदी के निवासी है . कल ये लोग जंगल मे झाड़ू काटने गए थे उसी दौरान जंगली हाथियों ने हमला कर दिया और महिला की मौत हो गई .