मध्य प्रदेश के खरगोन में जिला प्रशासन के अतिक्रमण हटाओ मुहिम के पहले ही कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर नोटिस चस्पा कर किया अजीब विरोध। दुकानों के बाहर लिखा “साहब में अतिक्रमणकारी नहीं हूं”। करीब 50-60 दुकानदारों ने इस तरह के नोटिस और पोस्टर लगाए और किया विरोध।
शहर में तिलक पथ क्षेत्र पर अतिक्रमण हटाओ मुहिम अभियान प्रस्तावित है। इसके चलते व्यापारियों में हड़कंप मचा है। जिला प्रशासन के बुल्डोज़र चलने से पहले बुधवार को दुकानदारों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए अपनी दुकान के बाहर नोटिस चस्पा कर अजीब तरह का विरोध जताया। दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर नोटिस पर लिखा “साहब मैं अतिक्रमणकारी नहीं हूं”। खरगोन जिला प्रशासन ने पिछले दिनों अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम चलाकर शहर के बीच करोड़ों रुपये की सरकारी ज़मीनों को अतिक्रमण से मुक्त कराया था। कार्रवाई के बाद से शहर के व्यापारियों में हड़कम्प की स्थिति निर्मित हो गई है। कार्रवाई के बाद नगर पालिका ने भी ताबड़तोड़ शहर के करीब 400 व्यापारियों को नोटिस थमा दिए थे। सरकारी नोटिस से भयभीत ओर प्रशासन के बुल्डोज़र चलने के पहले ही शहर के तिलक पथ के दर्जनों व्यापारियों ने अपनी दुकानों पर पोस्टर चस्पा कर दिये हैं कि  साहब मैं अतिक्रमणकारी  नहीं हूं। हमें प्रशासन मौका दे ताकि हमारा नुकसान न हो। मामला संज्ञान में आने के बाद एसडीएम सत्येंद्र सिंह ने कहा कि शासन-प्रशासन की मंशा व्यापारियों में भय का वातावरण निर्मित करने की नहीं है। बल्कि ये कार्रवाई भू-माफियों के ख़िलाफ़ है। उन्होंने कहा मास्टर प्लान में शहर के मार्ग चौड़े होना है, लेकिन प्रशासन की अतिक्रमण मुहिम का मास्टर प्लान से कोई संबंध नहीं है। एसडीएम ने कहा कि प्रशासन की कार्रवाई की जद में करोड़ों की सरकारी ज़मीनों पर कब्ज़ा करने वाले गुंडे ओर भू-माफिया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल तालाब चौक मस्जिद से लेकर तिलक पथ स्थित तार घर तक 50 से 60 स्थान चिन्हित किये गये हैं। ये वो स्थान है जो सुगम यातायात में बाधक साबित हो रहे है। एसडीएम ने शहर के व्यापारियों भयभीत नहीं होने की अपील की है।

By MPNN

error: Content is protected !!