महान गायक किशोर कुमार को कविता लिखने का भी शौक़ था। उन्हीं की हस्तलिपि में उनकी लिखी एक कविता। साथ ही जो पता लिखा है उस पर भी ध्यान दीजिए . खंडवा में जन्मे हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार भले ही वर्षों तक मायानगरी मुंबई में रहे . लेकिन अपनी जन्मभूमि को नहीं भूले और सदैव खंडवा का स्मरण करते रहते थे . उनके द्वारा लिखी कविता में भी उन्होंने अपना पता दिया . वह खंडवा का ही है. किशोर दा ने तो खंडवा का नाम देश विदेश में रोशन किया .  

By MPNN

error: Content is protected !!