हम भारत के छोटे बच्चे
हम भारत के छोटे बच्चे ,बड़े बन वीर कहलाएंगें।
मुश्किल कितनी भी आ जाये उनसे ना घबराएगें ।
कभी लक्ष्मी ,कभी अहिल्या, कभी कल्पना कहलाएगें।
हम भारत के छोटे बच्चे, बड़े बन वीर कहलाएगें ॥
मातृभूमि की सेवा मे हम अपना सर्वस्व चढाएगें।
हम भारत के छोटे बच्चे, बड़े बन वीर कहलाएगें।
लेखक परिचय- मनोज वर्मा खण्डवा जिला चिकित्सालय में प्लास्टर विभाग में कार्यरत हैं। जो टूटी हुई हड्डियों को जोड़ने में सहायक प्लास्टर बांधने का कार्य करते हैं।