मध्य प्रदेश के बैतूल में एक सरकारी प्राइमरी स्कूल का टीचर करोड़पति निकला । आय से अधिक संपत्ति की शिकायत होने पर मंगलवार को टीचर के घर पर लोकायुक्त टीम ने छापा मारा जहां इस टीचर के पास 5 करोड़ रुपए की24 संपत्तियों के संपत्तियों के दस्तावेज मिले है .साथ ही एक लाख रुपये नगद बैंक खाते और लाकर की जानकारी मिली है । लोकायुक्त ने टीचर पंकज श्रीवास्तव ,उसकी पत्नी और पिता के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया है ।
बैतूल के बगडोना में आलीशान मकान में रहने वाले पंकज श्रीवास्तव रेंगाढाना गांव में सरकारी प्रायमरी स्कूल में टीचर है और इनकी नियुक्ति 1998 में हुई थी । पंकज श्रीवास्तव के खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत की गई थी कि इनके द्वारा आय से अधिक संपत्ति एकत्रित की गई है यह भी बताया गया था कि इनके द्वारा सरकारी नौकरी के साथ ही साहूकारी का काम किया जाता है । जो लोग कर्ज लेकर नहीं चुकाते थे उनकी संपत्ति यह हड़प कर लेते हैं । इस शिकायत के बाद भोपाल लोकायुक्त ने शिकायत के बिंदुओं का सत्यापन किया और मंगलवार को लोकायुक्त की टीम पंकज श्रीवास्तव के बागडोना स्थित घर छापा मारा जहां घर पर सर्चिंग की गई तो लोकायुक्त की टीम को 25 संपत्तियों के दस्तावेज मिले इसके अलावा एक लाख रुपये नकद और बैंक खातों के साथ लाकर की भी जानकारी मिली ।
मिले दस्तावेजो से संपत्ति की कीमत पांच करोड़ आंकी गई है । लोकायुक्त ने टीचर पंकज श्रीवास्तव उनके पिता राम जन्म श्रीवास्तव के साथ ही पत्नी पर भ्रष्टाचार अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया लोकायुक्त टीआई सलिल शर्मा का कहना है कि तीनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है । टीआई लोकायुक्त सलिल शर्मा का कहना है कि शिकायत मिली थी कि पंकज श्रीवास्तव नाम के टीचर के पास आय से अधिक संपत्ति है जिसका हमने सत्यापन किया और आज उनके घर पर सर्चिंग की इस दौरान 25 संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं एक लाख रुपये नगद बैंक और लाकर की जानकारी मिली है कुल संपत्ति पांच करोड़ की आंकी गई है पंकज श्रीवास्तव और उसकी पत्नी एवं पिता के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया है.
आय से अधिक संपत्ति मामले में छापा मार कार्यवाही की जिसमें आरोपी के पास कुल 25 संपत्तियों की जानकारी प्राप्त हो सकी है जिनमें भोपाल में मिनाल रेजीडेंसी में डुप्लेक्स, समरधा में प्लाट पिपलिया में एक एकड़ भूमि, छिंदवाड़ा में 06 एकड़ भूमि, बैतूल में 08 आवासीय प्लाट, 06 दुकान बगडोना में एवं 10 अलग अलग ग्रामों में कृषि भूमि कुल 25 एकड़ होना पाया गया है कुल कीमत लगभग 05 करोड़ रुपये की संपत्ति होना ज्ञात हुआ है ।