क्या आपने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की बारात देखी है . इस अनोखी बारात में शामिल हुए कुछ बाराती ढोलक की थाप पर नागिन डांस नहीं कर रहे थे . बल्कि मेंढक की तरह उचक- उचक कर चल रहे थे . तो जनाब माजरा समझने से पहले आप भी बारात का आनन्द ले . देखिये किस तरह निकाली जा रही है यह अनोखी बारात .
अब आप सोच रहे होंगे की यह नजारा कहाँ का है . तो हम आपको बताते है की इंदौर से तकरीबन 30 किलोमीटर दूर तहसीलदार के निर्देश पर देपालपुर गांव में यह अनोखी बारात निकाली गई . लॉकडाउन में जो भी ग्रामीण फालतू घूमता नजर आया . उसे उठक बैठक लगाने के साथ विभिन्न तरह से सजा भी दी गई . फिलहाल तहसीलदार के द्वारा जिस तरह से सजा दी गई उसके वीडियो, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं . वही तहसीलदार का भी कहना है कि कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए इस तरह की सख्ती करना आवश्यक है . तहसीलदार द्वारा दी गई सजा इसलिए भी सुर्खियों में बनी हुई है क्योंकि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को मुर्गा बनाकर ढ़ोल के साथ थोड़ी दूर तक चलाया जा रहा है।
