कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने हेतु अधिकारी वर्ग नित नये तरीके अपना रहे है . मध्यप्रदेश में कही लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की ढोल धमाकों से बारात निकाली जा रही है तो कही उठक बैठक लगवा कर सजा भी जा रही है . लेकिन इन सबसे हटकर यह खबर है . जहां कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के उद्देश्य से होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वालों की सूचना  देने वाले को 500 रुपये नकद पुरस्कार भी दिया जा रहा है।         
डबरा जिले के भितरवार तहसीलदार ने घोषणा की है कि यदि होम क्वारंटाइन लोग अपने घर से बाहर निकलते हैं तो इसकी सूचना देने वाले को 500 रुपये नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव का कहना है कि होम क्वारंटाइन व्यक्ति के बाहर घूमने पर यदि कोई साक्ष्य के साथ इसकी सूचना देता है तो उसे 500 रुपये का इनाम दिया जाएगा।
उनकी इस नई पहल की सोशल मीडिया में जमकर तारीफ हो रही है . 
लोगों का कहना है कि इससे क्वारंटाइन व्यक्ति के मन में बाहर निकलने को लेकर डर पैदा होगा, जिससे संक्रमण की चेन तोड़ने में मदद मिलेगी . 

By MPNN

error: Content is protected !!