जबलपुर में कोरोना संकम्रण ने यमराज को भी नहीं छोड़ा । यमराज भी इस वक्त कोरोना संकम्रण की चपेट में है और उन्हें होम कोरोंटाईन कर दिया गया है। दरअसल कोरोना संक्रमण की भयावहता को देखते हुए जिला प्रशासन लोगो को जागरूक करने के लिए नाट्य मंचन के माध्यम से जागरूकता अभियान चला रहा है। इस अभियान में शहर के नाट्य कलाकार शहर के विभिन्न इलाको में जाकर यमराज के माध्यम से कोरोना संक्रमण से बचाव का संदेश दे रहे है। नाट्य मंचन में यमराज के किरदार निभाने वाले नाट्य कलाकार कमलेश को कोरोना हो गया है। कोरोना संक्रमण की जांच में कमलेश की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कमलेश को घर पर आइसोलेट कर दिया गया है। घर पर आइसोलेट होने के बाद भी कमलेश लोगो से कोरोना संक्रमण के प्रति लोगो को जागरूक कर रहे है।