अनन्त माहेश्वरी की रिपोर्ट 
खंडवा के राशन माफिया आज़म ने अपनी पत्नी नरगिस बी के नाम से संचालित फर्म भाटी ट्रांसपोर्ट के नाम से FCI [ भारतीय खाध्य निगम ]  से गेंहु के परिवहन का ठेका चलित दर 111 प्रतिशत के स्थान पर मात्र 98 प्रतिशत दर पर लिया।फिर FCI के अधिकारियों के साथ मिलकर परिवहन के नाम पर ऐतिहासिक खेल रचा । इस ट्रांसपोर्टर को FCI  के नियमानुसार कम दूरी से माल उठाकर रेलवे रेक द्वारा परिवहन के लिए भेजना था।  सेंट्रल वेयर हाउस से रेलवे माल गोदाम तक तीन किलोमीटर के दायरे में परिवहन करते हुए  रेलवे माल गोदाम में लगी रेलवे रेक में 2600 मीट्रिक टन माल लोड करते,  तो इन्हें पांच से छह लाख रुपये प्रति रेक भाड़ा मिलता।लेकिन इन्होंने FCI के अधिकारीयों से सेटिंग करके अधिक दूरी से माल उठाया। जिससे इनका प्रत्येक रेक पर भाड़ा 20 लाख से अधिक का बिल बनाया जाकर कुल 28 करोड़ रुपयों का भुगतान भी ले लिया ।

इस ट्रांसपोर्टर ने खण्डवा जिले के छनेरा, खालवा , करोली और अटूट वेयर हाउस पुनासा सहित खरगोन जिले से माल परिवहन कर रेक में लोड किया।
इस तरह प्रत्येक रेक में गेहूं की बोरियों का भराव सौ किलोमीटर दूर के वेयर हाउस से करते हुए शासन को प्रति रेक 18 से बीस लाख रुपये प्रति रेक का नुकसान पहुंचाया।
ट्रांसपोर्टर ने FCI से मिलीभगत करके ट्रांसपोर्टर ने कुल अनठानवे रेक में गेहूं लोड किया । जो पिछले पच्चीस वर्षों में मध्यप्रदेश में सबसे अधिक रेक भेजने का रिकार्ड है। क्योंकि अब तक एक जिले से वर्ष में औसतन आठ से दस रेक ही भेजी जाती रही है।
इसी मामले की जांच करने सीबीआई की टीम ने खण्डवा में भाटी ट्रांसपोर्ट के ऑफिस और घर पर जांच की। जो पूरे दिन दस्तावेज खंगालते रहे । फिर काम के दस्तावेजों की गठरी बनाकर अपने साथ ले गए । इस फर्जीवाड़े का खुलासा शायद कभी नही होता। लेकिन FCI का एक क्लर्क किशोर मीणा घूसखोरी के आरोप में पकड़ा गया। जिसके घर से तीन करोड़ रुपये नगद बरामद हुए , जो अफसरों की काली कमाई का ‘खजांची’ था ।
भोपाल में सीबीआई ने 30 मई 2021 को  बड़ी कार्रवाई की । सिक्योरिटी एजेंसी से घूसखोरी कांड में सीबीआई ने एफसीआई के डिविजनल मैनेजर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया । यहां क्लर्क किशोर मीणा के घर से सीबीआई को तीन करोड़ रुपये नगद मिले हैं।

घूसखोरी कांड में एफसीआई के लोगों से सीबीआई की पूछताछ जारी है। शुक्रवार को भोपाल से सीबीआई ने एक निजी सुरक्षा एजेंसी की शिकायत पर कार्रवाई की थी। कार्रवाई के दौरान एफसीआई के चार लोगों की गिरफ्तारी हुई थी, इसमें एक डिविजनल मैनेजर भी शामिल है। शनिवार को एफसीआई क्लर्क के घर पर सीबीआई ने छापेमारी की है। सीबीआई को कार्रवाई के दौरान क्लर्क के घर से 3.01 करोड़ नगद, 387 ग्राम सोना और 600 ग्राम चांदी मिले हैं। जिसकी जांच के सिलसिले में भोपाल,विदिशा, खण्डवा, झाबुआ, नरसिंहपुर, जबलपुर के अलावा महाराष्ट्र के नांदेड़ और जलगांव सहित कुल 13 स्थानों पर सीबीआई की  रेड हुई ।

By MPNN

error: Content is protected !!