अनंत माहेश्वरी की रिपोर्ट .
भाजपा जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल का कहना है की जिला कलेक्टर और निगम आयुक्त की जवाबदेही रहती है की वह नगर के लिए पानी की व्यवस्था करें . जबकि जिले में भाजपा के जनप्रतिनिधि सत्ता पर काबिज है . नगर में पिछले पच्चीस दिनों से जल संकट की स्थिति बनी हुई है . ऐसे में भाजपा जिलाध्यक्ष का यह बयान अपने आप में कई मायने रखता है की पार्टी अपनी जवाबदेही से बचते हुए जनहित में आवाज उठाने वालों की आवाज दबाने का प्रयास कर रही है . भाजपा जिलाध्यक्ष ने यह बयान जब दिया जब वे अपनी पार्टी के पदाधिकारियों के साथ मिलकर एक पार्षद पति के समर्थन में कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने पहुंचे थे . वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया की भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में आवेदन पहुंचे नेताओं ने आरोप लगाया की पानी की समस्या को लेकर आंदोलन कर रहे कुछ लोगों ने जानबूझकर पूर्व पार्षद को टार्गेट किया . उसे अपशब्द कहे ,चक्का जाम किया . जिसकी शिकायत करने वे पहुंचे थे . जिसकी जांच की जाकर उचित कार्रवाई की जाएगी .
