अलीराजपुर से बब्बू मकरानी की रिपोर्ट .
इंदौर के भंवरकुआ थाने में कुछ दिन पूर्व एक पीड़िता ने अपने पति,सास ओर पूर्व डीएसपी ससुर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना ओर मारपीट का मामला दर्ज कराया था .वर्तमान में विनय रंगशाही आबकारी अधिकारी के पद पर पदस्थ है. लेकिन पुलिस ने अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नही की. जिसको लेकर पीड़ित ने बुधवार दोपहर आईजी को ज्ञापन देकर न्याय की मांग की है.
दरअसल जिला आबकारी अधिकारी अलीराजपुर के पद पर बैठे विनय रंगशाही उनकी पत्नी व पूर्व डीएसपी अशोक रंगशाही के खिलाफ पीड़िता ने पिछले दिनों इंदौर के भंवरकुआ थाने में दहेज प्रताड़ना ओर मारपीट का मामला दर्ज कराया था .लेकिन आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नही हुई .जिसको लेकर पीड़िता ने बुधवार दोपहर आईजी ऑफिस से न्याय की गुहार लगाई है .पीड़िता ने बताया की उनकी शादी 2010 में हुई थी .शादी के बाद से ही आरोपी पति विनय,ससुर ओर सास उसे प्रताड़ित करते है और पति ने मुंह बोली बहन जिससे राखी बंधवाई थी .उससे दूसरी शादी भी कर ली है .पर इंदौर पुलिस पर दबाव प्रभाव के चलते उनपर कोई कार्यवाही नही कर रही है .उल्टा पीड़िता को ही पुलिस बार बार थाने बुलाकर परेशान कर रही है,आपको बता दे आरोपी विनय रंगशाही के पिता अशोक रंग शाही पूर्व में इंदौर में टीआई रह चुके है .अपने पद का दबाव बनाकर लगातार बाप बेटा पीड़ित को फोनकर जान से मारने की धमकी झूठे केस में फ़साने की धमकी दे रहे है।यहां तक कि धर्मान्तरण करने के लिए भी दबाव बनाते थे।जिसके चलते पीड़िता ने आईजी साहब से मिलकर न्याय की मांग करते हुवे सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है .