डॉक्टर कमलेश मीणा की रिपोर्ट . 

भोपाल जिले के बैरसिया लोक सेवा केंद्र में पीपीई किट पहने घुसे चोर ने लाखों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया ।  चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई ।  रात दो बजकर बीस मिनट पर मेनगेट का ताला तोड़कर लोक सेवा केंद्र में दाखिल हुआ चोर लगभग आधा घंटे तक आराम से घूमता फिरता रहा. फिर अपनी तकनीकी जानकारी का उपयोग कर चोर ने आसानी से इलेक्ट्रॉनिक आइटम को अलग अलग किया  और उन्हें बोरी में भरकर फरार हो गया . इस चोर ने लोक सेवा केंद्र में उपयोग में लिए जाने वाले माउस ,कीबोर्ड और एक्सटेंशन बोर्ड तक को नही छोड़ा ।  प्रिंटर,सीपीयू,कंप्यूटर मॉनिटर, कीबोर्ड ,माउस, सहित एक दर्जन उपकरण बोरी में भरकर वह फरार हो गया।  

By MPNN

error: Content is protected !!