चंदन के पेड़ की चोरी के बारे में आपने सुना होगा। लेकिन इस बार चोरों ने नीम का पेड़ चुरा लिया । ग्वालियर के हाइवे किनारे बने एक फार्म हाउस से कई सालों पुराना नीम का पेड़ चोरी हो गया। इस पेड़ की देखभाल करने वाला कर्मचारी फार्म हाउस पर पहुच तो दो युवक भागते हुए दिखे। वही नीम का पेड़ नहीं था। नीचे कुछ लकड़ी के गट्‌ठे पड़े हुए थे। घटना की सूचना कर्मचारी ने फार्म हाउस के मालिक को दी। जिसकी शिकायत फरियादी ने पुलिस थाने में की है। वही पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

शहर के चंदन नगर हजीरा निवासी भूपसिंह नरवरिया बिलौआ थाना क्षेत्र के हाइवे पर बने व्यवसायी लता गुप्ता का फार्म हाउस पर देखभाल करता है। जब वह फार्म हाउस से निकले तो सब कुछ ठीक था। लेकिन जब दोपहर के बाद वह वापस फार्म हाउस पहुंचे तो देखा कि वहां लगा एक 40 से 50 साल पुराना नीम का पेड़ गायब था। आगे जाकर देखा तो पेड़ का कुछ हिस्सा लकड़ी के गट्‌ठे के रूप में पड़ा था। करीब 80 फीसदी भाग ही नहीं था। इस पर तत्काल उसने पुलिस को मामले की सूचना दी। नीम का पेड़ की चोरी होने का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। भूपसिंह ने पुलिस को बताया कि जब वह फार्म हाउस पहुंचे तो उसके गेट से उन्होंने मोहन सिंह गुर्जर निवासी लखनौती और राममोहन दास गुर्जर निवासी जौरासी घाटी को भागते हुए देखा जो नीम का पेड़ काटकर ले गए है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 45 हजार रुपए बताई है। वही पुलिस ने दोनों संदेहियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

By MPNN

error: Content is protected !!