इमरान साहेब की रिपोर्ट .

बुरहानपुर कोतवाली पुलिस ने पूर्व पार्षद कलीम पहलवान और युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मेहमूद अंसारी के खिलाफ एक पीड़ित महिला की शिकायत पर दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया . पीडिता ने कोतवाली थाना पहुंचकर शिकायत की थी कि पूर्व पार्षद कलीम  पहलवान ने काम के बहाने से अपने कार्यालय में बुलाकर उसके साथ गलत काम किया . वहींयुवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष  मेहमूद अंसारी ने बदनाम करने की धमकी देने के बहाने उसके साथ गलत काम किय़ा और यह सिलसिला आज से नहीं चार साल से चला आ रहा है.प्रताडना से तंग आकर महिला ने पूरा मामला अपने परिवार को बताया .इस पर परिवार ने हिम्मत देकर आरोपियों के खिलाफ पीड़िता शिकायत करने कोतवाली थाने पहुंची. एसपी बुरहानपुर राहुल कुमार ने बताया की पीड़िता की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज  कर दिए गए है. 

बुरहानपुर जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष मेहमूद अंसारी के खिलाफ कोतवाली थाना में दुष्कर्म का केस दर्ज होने के बाद युवक कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने मेहमूद अंसारी को बुरहानपुर जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष पद से निलंबित किया .. 

By MPNN

error: Content is protected !!