इन्दौर के भागीरथपूरा में रहने वाले प्रेमचंद माली की पालतू गाय ने अद्भुत बछड़े को जन्म दिया . इस बछड़े के दो मुंह है, जो आपस में जुड़े हुए हुए . दो मुंह और चार आँखों वाला यह बछड़ा पूरी तरह से स्वस्थ है , जो अपने दोनो ही मुंह से गाय का दूध पीता है . इस अनोखे बछड़े को देखने के लिए क्षेत्र के लोगों की भीड़ उमड़ रही है . कुछ लोग इसे ईश्वरीय चमत्कार मान रहे हैं . तो कुछ धर्म प्रेमियों ने बछड़े की पूजा भी की .