सतना से उत्तम पाण्डेय की रिपोर्ट
नामांतरण एवं ऋण पुस्तिका बनाने के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहे पटवारी को लोकायुक्त पुलिस द्वारा मैहर में पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया है। आरोपित दिलीप सिंह परस्ते पटवारी हल्का भरौली, वृत अमदरा, तहसील मैहर जिला सतना को उसके निवास में पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। आरोपित के द्वारा शिकायतकर्ता पवन पांडे पिता सुशील कुमार पांडे 41 वर्ष निवासी भरौली तहसील मैहर, जिला सतना से जमीन का नामांतरण एव जमीन के बटवारे की ऋण पुस्तिका बनाकर देने के एवज में रिश्वत की मांग की गई थी। कार्रवाई पूरी हो जाने के बाद पटवारी को जमानत पर रिहा कर दिया गया है।
शर्ट में रख लिया था पैसा : लोकायुक्त कार्यालय रीवा से मिली जानकारी के अनुसार रिश्वत लेने के बाद पटवारी द्वारा उक्त रुपये अपने शर्ट की जेब में रख लिया था। जिसे कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त टीम द्वारा जब्त कर लिया गया है। बताया गया है उक्त पटवारी द्वारा शिकायतकर्ता से लगातार पैसे की मांग की जा रही थी हालांकि दो बार उसने रिश्वत लेने की जगह भी बदल चुका था।