इमरान साहब की रिपोर्ट .

मुगल शासक शाहजहां ने अपनी प्रियतमा मुमताज महल की याद में एक यादगार महल बनवाया .  जिसे पूरी दुनिया ताज महल के नाम से जानती है . यह ताज महल बुरहानपुर से गुजरने वाली ताप्ती नदी के किनारे निर्मित होना प्रस्तावित था . लेकिन कई कारणों से यह ताज महल बुरहानपुर की जगह आगरा में निर्मित हुआ .

बुरहानपुर में एक ऐतिहासिक बिल्डिंग है . जिसे काले ताजमहल के नाम से जाना जाता है . बावजूद इसके बुरहानपुर के निवासियों के मन में एक हसरत बाकी रह गई की काश ,आगरा की तरह एक खूबसूरत ताजमहल उनके अपने शहर बुरहानपुर में भी निर्मित हो . बुरहानपुर वासियों की इसी ख्वाहिश को पूरा किया शिक्षाविद व मेक्रो विजन स्कूल के संचालक आनंद प्रकाश चौकसे ने . जिन्होंने हुबहू ताजमहल की तरह दिखने वाले घर को बनाकर अपनी धर्मपत्नी मंजूषा चौकसे को तोहफे में दिया . 
बुरहानपुर के बाशिंदों की तरह शिक्षाविद आनंद चौकसे को भी  कसक थी कि बुरहानपुर में ताजमहल का निर्माण हो .  लेकिन जब उन्हें मौका मिला तो उन्होने अपनी पत्नी को ताजमहल की तरह ही यादगार गिफ्ट देने की ठानी .  ताज महल जैसे घर के निर्माण में कई अडचन आई . लेकिन आनंद प्रकाश चौकसे के अटूट विश्वास के चलते उनकी मातहत तकनीकी टीम ने ताज महल जैसा मकान बनाने में कामयाबी हासिल की.
ताज महल जैसा घर बनाने के लिए कंसल्टिंग इंजीनियर प्रवीण चौकसे ने आगरा के ताजमहल का बारीकी से अध्ययन किया. और इंजीनियरों को ताजमहल जैसा ही घर बनाने को कहा.
इंजीनियरों ने इसे चैलेंज के रूप में स्वीकार किया. इंजीनियरों ने इंटरनेट के जरिए ताज महल की थ्रीडी  इमेज निकाली. और तीन साल की अवधि में ताज महल जैसा दिखने वाला शानदार घर बना डाला .
इंजीनियर प्रवीण चौकसे के अनुसार यह ताज महल जैसा घर का क्षेत्रफल मीनार सहित 90 बाय 90 का है .बेसिक स्ट्रक्चर 60 बाय 60 का है डोम 29 फीट उंचा रखा गया है.ताजमहल जैसे घर में एक बडा हॉल 2 बेडरूम नीचे और 2 बेडरूम ऊपर है .एक किचन एक लाइब्रेरी और एक मेडिटेशन रूम भी बनाया गया . इस घर में अधिकतर निर्माण कार्य स्थानीय मिस्त्रियों से आरसीसी में कराया गया . घर के अंदर की गई नक्काशी के लिए बंगाल और इंदौर के कलाकार से मदद ली गई . घर की फ्लोरिंग राजस्थान के मकराना के कारीगरों से कराई . बाहरी कार्य आगरा के उत्कृष्ट कारीगरो से कराया गया . घर में लगने वाले फर्नीचर का काम सूरत और मुंबई के कारीगरों ने तैयार किया. और इस तरह शिक्षाविद आनंद चौकसे का ताज महल जैसा घर बनाने का सपना साकार हुआ . 

बुरहानपुर आने वाले देशी विदेशी पर्यटकों को भी शिक्षाविद आनंद चौकसे द्वारा बनाया गया ताजमहल पसंद आने लगा है . सीमेंट की नामचीन कंपनी अल्ट्रा टेक ताज महल जैसे इस घर को इंडियन कंस्ट्रक्टिंग अल्ट्राटेक आउट स्टैंडिंग स्ट्रक्चर ऑफ एमपी का अवार्ड से नवाज चुकी है. 

By MPNN

error: Content is protected !!