इंदौर से सचिन शर्मा की रिपोर्ट .

इंदौर की थाना गौतमपुरा पुलिस ने कामयाबी हासिल करते हुए दो मुंह वाले रेड सेंड बोया सांप की तस्करी करने वाले चार तस्कर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो नग दो मुंह वाले सांप, दो मोटरसाइकिल, एक तोल कांटा ,  तीस हजार रुपए नकद जब्त किये .  इन दो मुंह के सांप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपए कीमत है.फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है .  विभिन्न भ्रान्ति के चलते तांत्रिक क्रियाओं और पुरुषार्थ बढ़ाने के लिए दो मुंहा सांप का प्रयोग किया जाता है.आरोपी इन्हें अवैध लाभ अर्जित करने की नियत से मुंह मांगी कीमत में बेचने वाले थे. गौतमपुरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की थाना क्षेत्र में वन्य प्राणियों की तस्करी करने वाले तस्कर दो मुंहे सांप की तस्करी के लिए घूम रहे हैं . सूचना पर पुलिस टीम ने ग्राम मेडकवास के आगे इनोवेटिव स्कूल के पास से घेराबंदी कर 2 दो मुंहे सांप के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया.आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से  दो मुंहे सांप बरामद हुए . पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम दिनेश,छगनलाल,विनोद और महेश चंद  बताया. पुलिस चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है की उन्होंने किन किन जगहों पर पूर्व में वन्य प्राणी की तस्करी की है. इसमें और तस्करों की पहचान होना संभव है.पकड़े गए आरोपियों में दो आरोपी दिनेश एवं महेश चंद चौहान शातिर बदमाश है . जिनके विरुद्ध पूर्व में भी थाना मानपुर इंदौर एवं सागौर में प्रकरण दर्ज है . 

By MPNN

error: Content is protected !!