बुरहानपुर से इमरान साहब की रिपोर्ट  

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले से एक दिलचस्प मामला सामने आया. यहाँ फर्जी पुलिस बनकर युवक ने महिला आरक्षक से बातचीत शुरू की और बाद मे धीरे धीरे मामला प्यार की और बढ़ गया. और युवक ने फर्जी पुलिस कर्मी बनकर महिला आरक्षक को शादी का झांसा दे दिया. पीड़ित महिला आरक्षक का जहां-जहां ट्रांसफर हुआ वहां युवक ने जाकर महिला आरक्षक के साथ दुष्कर्म  किया. जब शादी की बात आई तो आरोपी सुभाष सिकरवार ने महिला आरक्षक के साथ शादी करने से मना कर दिया. जिसके बाद पीड़ित महिला आरक्षक ने बुरहानपुर के लालबाग थाने मे फरवरी 2021 मे शिकायत दर्ज की थी. पुलिस ने तत्परता से लेते हुए पुलिस ने फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया . पुलिस के फर्जी दस्तावेजों का दुरुपयोग के साथ ही दुष्कर्म की धाराओं मे मामला दर्ज कर लिया है, पुलिस ने आरोपी युवक को न्यायालय मे पेश कर आरोपी का रिमांड लिया है. 

By MPNN

error: Content is protected !!