दतिया से मनोज गोस्वामी की रिपोर्ट .
दतिया कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला ने अपने सिर के ऊपर मिट्टी का तेल डालने की कोशिश की महिला को मौजूद अधिकारियों ने पकड़ा और समझाने की कोशिश की।
मामले में ग्राम सीतापुर निवासी मुरली कुशवाहा के दतिया स्टेट बैंक में राशि जमा है इस राशि में से तीन लाख रूपये अलग-अलग विड्रोबल कर निकाल लिए गए । पीड़ित ने कई बार इस मामले में बैंक अधिकारियों को शिकायत की साथ ही पुलिस को भी शिकायत की। तीन जन सुनवाई में पीड़ित लगातार जा रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई ना होने से मामला जांच में थे कर टाल देने से आज उड़ता की पत्नी ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालने की कोशिश की। बैंक मैनेजर से जब बात की तो उनका कहना है यह मामला हमारी पदस्थापना से पहले का है फिर भी मामले की जांच कर रहे हैं वहीं कलेक्टर ने उक्त मामले में पीड़ित का पक्ष रखते हुए न्याय दिलाने की बात कही है.