इंदौर से एन के मीणा के साथ सचिन शर्मा की रिपोर्ट –
इन्दौर कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को हुई जनसुनवाई में अनोखा मामला सामने आया. जिसमे एक पीड़ित पिता ऑनलाइन शॉपिंग की स्लिप लेकर जनसुनवाई में पहुंचा और ऑनलाइन शॉपिंग अमेजॉन कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
एक लड़के ने अमेजॉन कंपनी से ऑनलाइन सल्फास मंगाकर खा ली.जिससे उसकी मौत हो गई . पिता ने कहा कि अगर वह मेडिकल से या किसी शॉप से लेने जाता .तो उसकी जान बच सकती थी. क्योंकि मेडिकल वाले उसे यह जहर नहीं देते .पिता ने आरोप लगाया कि मेरे बेटे की मौत की जिम्मेदार अमेजॉन कंपनी है जिसने बेटे को आत्महत्या करने को मजबूर किया. पिता रंजीत वर्मा ने अमेजॉन कंपनी की शिकायत जनसुनवाई में करते हुए कंपनी को बंद करने की मांग की .
जनसुनवाई अधिकारी एडीएम पवन जैन ने बताया कि मंगलवार को जनसुनवाई में अमेजॉन कंपनी को लेकर शिकायत आई थी. जिसमें परिजन ने बताया कि बच्चे ने पॉइजन की ऑनलाइन शॉपिंग की थी. पीड़ित पिता ने मांग की है कि अमेजॉन कंपनी पर एफ आई आर दर्ज की जावे । चूंकि यह मामला क्राइम का है तो यहां से एडिशनल एसपी राजेश व्यास को इस पूरे मामले से अवगत करा दिया गया है और उन्होंने जांच कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है ।