धार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सवा दो सौ करोड़ की सैंट टैरेसा ट्रस्ट को लीज पर दी गयी भूमि को बेचने के आरोप में बारह भू माफियाओं को गिरफ्तार किया । 
धार प्रशासन ने सुबह से ही भू माफियाओं को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया. प्रशासन ने धार की सबसे विवादित और बेशकीमती जमीन ईसाई मशीनरी के ट्रस्ट की लगभग सवा 200 करोड़ रुपए की 4 हेक्टेयर जमीन को करोड़ों के दाम में बेचने और खरीदने वाले आरोपियों के खिलाफ एक बड़ी मुहिम चलाई है. यह मामला काफी समय से पेंडिंग चल रहा था .जिसमें भू माफियाओं ने ईसाई ट्रस्ट की जमीन को बेशकीमती भाव में बेच दिया था और उस पर बड़े शोरूम और कांप्लेक्स बन गए हैं. जिसे लेकर प्रशासन के पास का ही काफी समय से मामला पेंडिंग था .किंतु धार कलेक्टर पंकज जैन के निर्देशन में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते धार के कई नामी-गिरामी भूमाफिया ,राजनीतिक तथा सामाजिक क्षेत्र से जुड़े कई सफेदपोश लोगों को गिरफ्तार किया.जिनमे कई महिलाएं भी शामिल है .पुलिस ने इस मामले में एफ आई आर दर्ज कर 3 मुख्य आरोपी सहित 28 लोगों को आरोपी बनाया है. जिनकी गिरफ्तारी की जा रही है. आरोपियों पर धारा 420, 409, 468, 471, 474, 193 सहित अन्य धाराओं मे मामला दर्ज किया गया .

By MPNN

error: Content is protected !!