आगर मालवा जिला मुख्यालय पर एक साथ एक दिन में 33 कौवे मृत पाए गए है। अचानक बड़ी संख्या में कौओं की मौत की जानकारी लगने पर हड़कम्प मच गया।विभिन्न इलाकों में  बड़ी संख्या में कौओं के मृत शव मिलने के बाद स्थानीय जागरूक लोगो ने इसकी सूचना नगर पालिका को दी। सूचना मिलने पर नगर पालिका के स्वच्छता निरीक्षक बसंत डुगलज मौके पर पहुंचे और मृत कौओं अमले से इक्कठा करवाया गया। साथ ही पशु स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी जांच की जा रही है कि आखिर एक साथ इतने कौओं की मौत कैसे हुई है। फिलहाल एक मृत कौवे का सेम्पल लेकर भोपाल लैब में जांच के लिए भेजा गया है। नपा के स्वच्छता निरीक्षक के अनुसार अभी तक करीब 33 कौवे मृत अवस्था मे मिले है बाकी कई मरणासन्न हालात में भी मिले है। मृत कौओं को ट्रेचिंग ग्राउंड में गड्ढा खोदकर दफन किया जा रहा है। साथ ही बाकी इलाके की भी सर्चिंग की जा रही है। जिन इलाकों में कौवे मृत मिले है जिला मुख्यालय के उन्ही इलाको में गत वर्ष दिसम्बर व इस वर्ष जनवरी माह में सेकड़ो कौवे व बगुलों की मौत बर्ड फ्लू के कारण हुई थी।

 

By MPNN

error: Content is protected !!