पिपरिया से सुशील पटवा की रिपोर्ट –

पिपरिया-रामपुर रोड पर शनिवार शाम को एक जलता हुआ पेड़ अचानक चलती हुई कार पर गिर गया. जिससे कार सवार परिवार बाल-बाल बचा . लेकिन कार को काफी नुकसान हुआ है. इस दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई .कार सवार परिवार ने तुरंत हंड्रेड डायल को फोन किया और पेड़ जलाने वाले अज्ञात व्यक्ति पर मामला दर्ज कराने की मांग की . इस मामले में एक आवेदन कार सवार दिनेश मौर्य ने पुलिस को दिया . बताया कि किसी अज्ञात ने पेट्रोल पंप के सामने झाड़ में आग लगा दी . जिससे जलता हुआ पेड़ कार पर जा गिरा . जिससे कार को नुकसान हुआ. आगे का कांच टूट गया. उन्होंने बताया कि तुरंत गाड़ी को रोककर खड़ी कर दी.  नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. 

By MPNN

error: Content is protected !!