कुएं में कूदकर सात माह के बेटे के साथ आत्महत्या का प्रयास करने वाली मां पर पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। दरअसल इस घटना में मासूम की कुंए में डूबने से मौत हो गई थी। वहीं मां को स्वजन और ग्रामीणों ने बचा लिया था। अब इस मामले में खंडवा जिले की पिपलौद थाना पुलिस ने मर्ग जांच के बाद मां पर कार्रवाई करते हुए प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
पिपलौद थाना क्षेत्र के ग्राम जिरवन में 21 नवंबर को रोशनी पत्नी अक्षय ने अपने सात माह के पुत्र चेतन उर्फ टिल्लू के साथ घर के पास स्थित कुएं में कूदकर अपनी जान देने की कोशिश की थी। इस दौरान मौके पर परिवार के लोग और ग्रामीण मौजूद थे। रोशनी को पुत्र के साथ कुएं में कुदते हुए उन्होंने देख लिया था। इसके बाद कुछ युवकों ने भी दौड़कर कुंए में छलांग लगा दी थी। रोशनी को तो उन्होने बचा लिया था लेकिन उसके पुत्र चेतन को वे बचा नहीं पाए थे। कुएं में डूबने से सात माह के चेतन की मौत हो गई थी। इस मामले को पिपलौद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया था। पिपलौद थाना प्रभारी बीएल अटोदे ने बताया कि रोशनी कुछ समय से अपने सात माह के बेटे चेतन उफ टिल्लू के साथ जिरवन स्थित अपने माता.पिता के घर रह रही थी। रोशनी का सुसराल ग्राम कालापाठ में है। 21 नवंबर को रोशनी अपने बेटे चेतन को साथ कुएं में कूद गई थी। कुएं में डूबने से चेतन की मौत हो गई थी।