इंदौर से एन के मीणा के साथ सचिन शर्मा की रिपोर्ट
इंदौर की पलासिया थाना पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिला . पलासिया पुलिस ने 6 लोगो का घर चलाने वाली एक 23 वर्षीय युवती को फांसी के फंदे से निकाल कर जान बचाई.
पलासिया थाना पुलिस को अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन आया था कि थाना क्षेत्र की छोटी ग्वाल टोली क्षेत्र में रहने वाली एक युवती फांसी लगाकर आत्महत्या कर रही है . जिस पर पलासिया थाना बीट के आरक्षक गीता भवन ड्यूटी पर तैनात आरक्षक भागचन्द्र एवं श्रवण को सूचना मिली की मकान नं-166 बड़ी ग्वालटोली इन्दौर मकान के अन्दर एक लड़की गले में फांसी का फन्दा लगाकर आत्महत्या कर रही है। घटना को गंभीरता से लेते हुए मौके पर दोनो आरक्षक भागचन्द्र एवं आरक्षक श्रवण मोके पर पहुंचे तो मकान पर भारी भीड व चिल्ला पुकार हो रही थी. दोनो आरक्षकों ने तत्काल लोगो की मदद से मकान का दरवाजा तोड़कर अन्दर जाकर देखा तो एक युवती मकान की छत के नीचे लगी लकड़ी पर साड़ी का फन्दा बनाकर लटकी हुई दिखी.जिसे दोनों आरक्षक ने तत्काल फांसी का फन्दा खोलकर नीचे उतारा। पूछताछ पर लड़की के द्वारा पुलिस को बताया गया कि वो अपनी 5 बहन तथा 1 भाई के साथ रहती है .युवती सबसे बड़ी उम्र 23 साल की है. जो जिम में ट्रेनर है। इसके पिता की 4 साल पहले मृत्यु हो गई थी। कुछ दिन पहले इसकी माँ इन्हें छोड़कर अपने प्रेमी के साथ रहने लगी थी .जिससे घर की पूरी जिम्मेदारी इस युवती पर आ गई थी। जिससे युवती के ऊपर एक और अपने छोटे भाई बहन की जिम्मेदारी थी तो दूसरी ओर माँ के प्रेमी के साथ चले जाने का दुःख था। इसी तनाव में आकर युवती द्वारा आज फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने जा रही थी. वही पलासिया थाना प्रभारी संजय सिंह बैस ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि किसी व्यक्ति को आत्महत्या जैसै कदम न उठाना पड़े .अगर किसी को कोई परेशानी हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करे ।
वही पुलिस के इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस के आला अधिकारियों ने पलासिया पुलिस के थाना प्रभारी संजय सिंह बेस व आरक्षक भागचंद्र, श्रवण की तारीफ कर हौसला अफजाई की है।