बालाघाट से पंकज डहरवाल की  रिपोर्ट

बालाघाट जिले के परसवाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम कटंगा में मानवता को शर्मसार करती एक घटना सामने आई . जहां  एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां को गले में फंदा लगाकर निर्ममता पूर्वक मौत के घाट उतार दिया।
 बताया जाता है कि आरोपी सुखदेव वरकड़े आदतन शराबी है, जो शराब के नशे में आकर अपनी मां और पत्नी से मारपीट करता था।बीती रात जब उसने  शराब के नशे में अपनी पत्नी लता बाई को मारना पीटना शुरू किया.तब धनवंता बाई वरकडे ने अपनी बहू लता बाई को दूसरे के घर जाने कह दिया.  जिस बात को लेकर आरोपी सुखदेव वरकडे और ज्यादा क्रोधित हो गया और उसने अपनी मां धनवंता बाई वरकडे के गले में गमछा बांधकर एक लकड़ी की सहायता से गला दबाकर  मौत के घाट उतार दिया.  इतना ही नहीं देर रात उसने अपनी मां के शव को घसीट कर एक सूखे कुए में फेंक दिया और खुद घर में रात भर आराम से सोता रहा। सुबह लोगों ने धनवंता बाई के शव को देखा.जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा परसवाड़ा पुलिस को दी.  पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कार्यवाही करते हुए आरोपी को अभिरक्षा में लिया.परसवाड़ा थाना प्रभारी राजीव कुमार उइके ने बताया की मामले की तफ्तीश को लेकर जिला मुख्यालय से एफएसएल की टीम भी बुलाई गई। इस  मामले में परसवाड़ा पुलिस की कार्यवाही जारी है। 

By MPNN

error: Content is protected !!