बुरहानपुर से इमरान साहब की रिपोर्ट .

 

बुरहानपुर में एक निजी स्कूल की संचालिका ने  फीस वसूली के लिए एक अजीबो गरीब हिमाकत की .  स्कूल में पढ़ाई नहीं होने से पालकों ने स्कूल से टीसी हासिल की. लेकिन संचालिका ने टीसी पर यह लिख दिया कि छात्र की फीस का भुगतान नहीं हुआ. इस वजह से छात्र को प्रवेश देने से दूसरी स्कूल संचालक कतरा रहे है . पीड़ित पालक ने जनसुनवाई में इस हरकत की शिकायत एडीएम शैलेंद्र सिंह सोलंकी ने की . उन्होंने से गंभीरता से लेते हुए शिक्षा विभाग के अफसरों व स्कूल संचालिका को तलब कर जांच के आदेश दिए . जांच रिपोर्ट स्कूल संचालिका के खिलाफ आने पर स्कूल की मान्यता भी समाप्त की जा सकती है

शहर की इंदिरा कॉलोनी स्थित मदर प्राइड स्कूल में कॉलोनी के रहने वाले सक्षम नामदेव ने वर्ष 2019 को पहली कक्षा में प्रवेश लिया. इस दौरान कोरोना लॉक डाउन लगा. स्कूल संचालक ने ऑन लाईन कक्षा के नाम पर फीस की मांग की. छात्र के माता पिता ने ऑनलाइन पढ़ाई नहीं होने पर फ़ीस  देने से इनकार कर दिया. जिससे स्कूल संचालिका और पालक के बीच तनातनी हुई . तो पालक राम नामदेव ने अपने बच्चे को इस स्कूल की बजाए दूसरी स्कूल में पढ़ाने का फैसला किया. लेकिन स्कूल संचालिका ने छात्र को टीसी देते समय उसमें अंग्रेजी भाषा में यह साफ साफ लिखा कि छात्र ने स्कूल फीस का भुगतान नहीं किया. 
जब पालक दूसरी स्कूल में बच्चे का एडमिशन कराने जा रहे है  तो स्कूल संचालक एडमिशन देने से कतरा रहे है .पीड़ित पालक ने जनसुनवाई में इसकी शिकायत की.  जिसे एडीएम शैलेंद्र सिंह सोलंकी ने गंभीरता से लिया और शिक्षा विभाग के आला अफसरों को तलब किया.  साथ ही स्कूल संचालिका को भी तलब किया.  जांच में अगर स्कूल संचालिका के खिलाफ रिपोर्ट आती है तो ऐसी  हरकत के कारण मदर प्राइड स्कूल की मान्यता भी समाप्त की जा सकती है . 

By MPNN

error: Content is protected !!