ओंकारेश्वर से राकेश पुरोहित की रिपोर्ट –

मांधाता पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पैसे डबल करने वाले गिरोह को धर दबोचा . आरोपियों ने इंदौर चंदन नगर निवासीअल्ताफ के साथ धोखाधड़ी की थी . मांधाता थाना क्षेत्र के भोगावा पुनर्वास स्थल निवासी  जुबेर पठान और जिब्राइल ने पैसे डबल करने का झांसा देकर उससे करीब ढाई लाख रुपए वसूल लिए थे . पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मांधाता पुलिस की टीम ने पुनर्वास में दबिश देकर गिरोह को धर दबोचा. जिनसे  94,500 रुपए जब्त कर धारा 420 धोखाधड़ी एवं धारा 34 के तहत मुकदमा दर्ज किया. 
ओंकारेश्वर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भोगावा पुनर्वास क्षेत्र में निवासरत आरोपी जुबेर पठान और उसका पुत्र जिब्राइल गरीब लोगों को पैसा डबल करने का झांसा देकर एक बॉक्स बनवा रखा था .जिसमें डबल पैसे करने का प्रलोभन दिया जाता था. जिसकी जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने खंडवा क्राइम टीम के द्वारा दबिश देने के आदेश दिए. खंडवा क्राइम टीम -मोरटक्का चौकी और ओंकारेश्वर न्याय की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड के लिए न्यायालय पेश किया.

By MPNN

error: Content is protected !!