एन के मीणा के साथ सचिन शर्मा की रिपोर्ट –
इंदौर की खजराना थाना पुलिस ने बेरोजगारी से परेशान एक युवक को आत्महत्या करने से बचाया । युवक आत्महत्या से पहले सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर डाला था । मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आत्महत्या करने जा रहे युवक को बचाया और उसकी नौकरी भी लगवाई ।
मामला खजराना थाना क्षेत्र का है ।जहा रविवार सुबह बेरोजगारी से परेशान होकर एक युवक आत्महत्या करने जा रहा था । जिसका वीडियो उसने सोशल मीडिया पर डाला था । इसकी जानकारी परिजनों ने तुरन्त पुलिस को दी । थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने इसकी मोबाईल लोकेशन निकलवाई ओर आत्महत्या करने जा रहे युवक को बचाया । खास बात यह रही की थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने युवक की नोकरी भी लगवाई . ताकि वह अपना परिवार चला सके और आगे से इस तरह का कदम ना उठाएं । खजराना टीआई और पुलिस की तुरंत कार्रवाई से एक युवक की जान तो बच ही गई. वही उसका परिवार भी अनाथ होने से बच गया ।