पन्ना के एक किसान मजदूर को कृष्णा कल्याणपुर की उथली हीरा खदान में 13 कैरेट का बड़ा हीरा मिला. जिसकी कीमत करीब 60 लाख रुपए आंकी गई है .  हीरा मिलने से मजदूर की खुशी का ठिकाना नहीं है. छह अन्य मजदूरों को भी हीरे मिले हैं . 
पन्ना के आदिवासी किसान मुलायम सिंह को 13 कैरेट का हीरा मिला. जिसे देखकर उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा . उसने कहा की हीराक बेचने से  मिले पैसे से बच्चों को पढ़ाऊंगा।
हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि 13 कैरेट का बड़ा हीरा सर्वोत्तम क्वालिटी का हीरा है .जिसे आगामी नीलामी में रखा जाएगा . पुतली हीरा खदानों की मिट्टी मिली ग्रेवल से हीरे निकाले जाते हैं और आज बड़ा हीरा सहित छह हीरे मिले। आज जो हीरे मिले हैं उनकी कीमत लाखों रुपए है. यह हीरे मिले वे 13.54 कैरेट, 6 कैरेट,  4 कैरेट, 43 सेंट, 37 सेंट  74 सेंट जैसी प्रमुख हीरे हैं .जिनकी कीमत करीब एक करोड़ हो सकती है .इनकी वास्तविक कीमत नीलामी के समय ही पता चल सकेगी . पर जिस तरह आज ही जा मिले हैं उससे गरीब लोग खुश हैं .क्योंकि सभी हीरे गरीब मजदूर या किसान को मिले है।

By MPNN

error: Content is protected !!