इंदौर से एन के मीणा के साथ सचिन शर्मा की रिपोर्ट . 

बुरहानपुर से इंदौर लाते समय घायल तेंदुआ पिंजरे की जाली तोड़कर भाग गया था. उसकी तलाश में 6 दिन से वन विभाग और जू के स्टाफ के साथ स्निफर डॉग भी लगे थे. आज वो तेंदुआ इंदौर में नवरत्न बाग वन विभाग के  रेस्ट हाउस के पास घूमता मिला. वन विभाग की टीम ने उसे पकड़ लिया. बुरहानपुर से इंदौर जू शिफ्टिंग के दौरान तेंदुआ पिंजरे की जाली तोड़कर भाग गया था. तब से कुछ पता नहीं था कि वो है कहां. इंदौर जू से वो भागा या बुरहानपुर से लाते वक्त रास्ते में वो कहीं चला गया.

उसके बाद से जू प्रबंधन और वन विभाग के अधिकारियों की सांसें फूल गई थीं. तेंदुए की तलाश के लिए दो सौ से ज्यादा लोगों की टीम के साथ वन विभाग के मुख्य वन संरक्षक एच एस मोहन्ता भी जुटे हुए थे. वन मंत्री विजय शाह ने भी इंदौर जू पहुंचकर तेंदुए के सर्च ऑपरेशन का जायजा लिया था और अधिकारियों को फटकार लगाई थी.

जू से 6 दिन पहले गायब हुआ तेंदुए को आखिरकार वन विभाग और जू प्रबंधन की टीम ने पकड़ लिया. बुरहानपुर इलाज के लिए इंदौर लाया गया ये तेंदुआ गायब हो गया था. उसके बाद से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे थे. आज रतनबाग परिसर से उसे दबोच लिया गया.

By MPNN

error: Content is protected !!