शिवपुरी जिले के दिनारा कस्बे में फोरलेन हाइवे किनारे चाय की दुकान पर चाय के 5 रु को लेकर ग्राहक और दुकानदार में विवाद हो गया । दुकानदार ने ग्राहक की मारपीट कर दी । ग्राहक ने घर पहुंचकर अपनी आपबीती बताई । जिसे सुनकर नाराज बेटी डंडा लेकर उस दुकान पर पहुंची और चाय वाले को डंडे से जमकर पीटा । मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है । जानकारी के मुताबिक फोरलेन किनारे भूरा खटीक की चाय की दुकान है .जहाँ एक लड़की दुकान पर आई और भूरा खटीक को डंडे से पीटने लगी । लोगों ने मारपीट का वीडियो बना लिया । बाद में पता चला कि लड़की के पिता तेज सिंह परिहार ने दुकान पर चाय पी थी । भूरा और तेज सिंह में चाय के 5 रुपये को लेकर विवाद हो गया । तेजसिंह का कहना था कि वह पांच रुपये दे चुका है और भूरा पैसे नहीं मिलने की बात कह रहा था । इसी के चलते पहले भूरा ने तेज सिंह से मारपीट की । तेज सिंह जब घर गया तो उसकी बेटी को उक्त घटना की जानकारी मिली .तो वह गुस्से में डंडा लेकर आई , फिर दुकानदार को डंडे से सबक सिखा गई.