पिपरिया से सुशील पटवा की रिपोर्ट –

जानकारी के मुताबिक विभाग में रेंजर बी आर पदाम ने बताया की हंड्रेड डायल पर ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल साजिद अली पायलट माखन से सूचना प्राप्त हुई थी राईखेड़ी टोला में एक युवक जंगली सूअर का कटा हुआ मांस बेच रहा है.  तुरंत टीम बनाकर मौका स्थल पहुंचे . जहां पर एक महिला के घर के पीछे आंगन में बनर्जी कॉलोनी निवासी लखनलाल बाथरे को सूअर के मांस के साथ पकड़ा। पूछताछ में उसने बताया जंगली सूअर उसी के द्वारा लाया गया है.  साथ में आसपास से मांस जब्त किया. मामले की जांच की जा रही है.  इस कार्रवाई में पिपरिया वन विभाग में रेंजर डीआर पादाम ,राजेश पटेल ,वनरक्षक नंदकिशोर अहिरवार ,राम विश्वास दुबे , हंड्रेड डायल के चालक माखन ,प्रधान आरक्षक शहजाद अली की विशेष भूमिका रही ।

By MPNN

error: Content is protected !!