इंदौर से एन के मीणा के साथ सचिन शर्मा की रिपोर्ट – 

एक नाबालिग बच्चे ने माँ के डांटने आहत होकर अपने ही घर की दूसरी मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.  इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के बिचोली हप्सी में रहने वाले चौदह वर्षीय राघव  कल शाम अपने घर पर खेल रहा था .तभी राघव की माँ ने आकर उसे डांटना शुरू कर दिया. जिससे राघव इतना आहत हो गया कि जिस मल्टी में वह रहता था. उसी मल्टी की दूसरी मंजिल से कूद गया .बुरी तरह घायल राघव को परिजन तुरंत हॉस्पिटल लेकर पहुंचे .जहां एक घंटे इलाज चलने के बाद  राघव की मौत हो गई.
वही एमआईजी थाना क्षेत्र के निजी हॉस्पिटल में मौत होने की वजह से एमआईजी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है ।

By MPNN

error: Content is protected !!