इंदौर से एन के मीणा के साथ सचिन शर्मा की रिपोर्ट –

इंदौर के हीरानगर थाना के बजरंग नगर में पालतू डॉगी के साथ ट्रेनर ने बर्बरता से मारपीट कर पैर ही तोड़ दिया। कुत्ता जब रोने लगा तो उसके मालिक ने सीसीटीवी फुटेज देखे, जिसमें ट्रेनर रामकिशन की सारी करतूते मालूम पड़ गई। अब आरोपी ना तो कुत्ते को ट्रेनिंग देने आ रहा है, ना ही डॉगी के मालिकों के फोन उठा रहा है। यहां तक कि वह अपने घर से भी फरार हो चुका है। डॉगी के मालिक अब हीरानगर थाने में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे।
बजरंग नगर के रहने वाले पिंटू ने दो कुत्ते खरीदे थे, जिनमें से एक लेब्राडोर प्रजाति का था, तो दूसरा हस्की। इन्हें ट्रेनिंग देने के लिए डीआरपी लाइन के ट्रेनर को 8 हजार रुपये महीने पर रखा था।ले ब्राडोर को ट्रेनिंग लेते हुए 2 महीने हो चुके थे, जबकि हस्की को महज 4 दिन ही हुए थे। आरोपी ट्रेनर रामकिशन ने ट्रेनिंग पर आना छोड़ दिया। हस्की डॉग लगतार खूब रोने लगा। शक होने पर पिंटू की बहन केतकी ने घर के सीसीटीवी फुटेज देखे तो उनके होश उड़ गए।आरोपी रामकिशन इन फुटेज में कुत्ते के साथ क्रूरता करता हुआ दिखाई दे रहा था। वह उसे मारता-पीटता और चैन से खींचता था। उसे उठा-उठाकर पटक रहा था जिसके कारण उसे फ्रैक्चर हो गया। इसी कारण से वह रो रहा था। पिंटू ने जब आरोपी को फोन लगाया और ढूंढा तो वह बात करने को राजी नही हुआ। और तो और घर पे भी नही मिला। जैसे तैसे फ़ोन पर बात हुई तो कहने लगा बस में बैठा हूँ, गरीब आदमी हूँ ,माफ करदो।डॉगी के मालिक पिंटू और उसके घरवाले अब आरोपी राम किशन के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करवाने की तैयारी में है। पशु के साथ क्रूरता के चलते डॉगी मालिक अब आरोपी पर कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहे है।

By MPNN

error: Content is protected !!