सतना से उत्तम पांडे की रिपोर्ट –
सतना के एक पिता ने अपने बेटे लिये चांद पर जमीन खरीदी. पिता ने चाँद पर खरीदी गई जमीन के कागजात बेटे के जन्मदिन पर तोहफे के तौर पर दिए . इस नायाब तोहफे को पाकर बेटा और पूरा परिवार खुश है .
सतना के भरहुत नगर निवासी पिता अभिलाष मिश्रा कर्नाटक के बेंगलुरु की एक निजी कंपनी में रीजनल मैनेजर है . जिन्होंने चाँद पर जमीन बेचे जाने की न्यूज़ सुनने के बाद इसके विषय में गूगल पर सर्च किया और चाँद पर जमीन की रजिस्ट्री करा ली. अभिलाष मिश्रा ने इस जमीन के दस्तावेज अपने बेटे को जन्मदिन के तोहफे के रूप में दिए ।