इंदौर से एन के मीणा के साथ सचिन शर्मा की रिपोर्ट
इंदौर के कनाड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत बिचोली हप्सी ब्रिज के पास एक महिला की लाश मिलने से सनसनी फेल गई । राहगीरों की सूचना पर मौके पहुंची पुलिस ने महिला की पहचान भगवती बाई निवासी विराट नगर के रूप की . महिला के गले में रस्सी के फंदे के निशान मिले हैं। महिला मूल रूप से बड़वानी जिले की रहने वाली थी। जो आजाद नगर थाना क्षेत्र के विराटनगर में अपने परिवार से अलग किराए के मकान में रह रही थी। वही मालिक से मकान खाली कराने को लेकर महिला का विवाद चल रहा था. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज और अन्य जानकारी हासिल करने की कोशिश में जुटी है। वही मकान मालिक पर भी हत्या महिला कि हत्या करने आशंका जताई जा रही हे फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है .