कटनी से आर बी गुप्ता की रिपोर्ट –
कटनी जिले में नाबालिग युवती से दुष्कर्म कर कुए में फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया । मामला बरही थाना क्षेत्र के पथरहटा ग्राम का है .जहां देर रात शौच के लिए गई नाबालिग युवती का पीछा कर क्षेत्र के ही एक युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। युवती ने जब हल्ला मचाने की कोशिश की तो उसे पास ही बने सूखे कुंए में फेंक दिया। जिससे पीड़िता बुरी तरफ घायल हो गई. वही घंटो बीतने के बाद भी जब बेटी घर नही पहुंची तो परिजन समेत स्थानीय ग्रामीण खोज पर निकल पड़े। जहां घंटो बीतने के बाद रात 3 बजे की करीब युवती बदहाल हालात में कुएं में मिली. जहां उसे परिजनों ने बाहर निकाल बरही स्वस्थ केंद्र में भर्ती कराया। एडिशनल एसपी मनोज केड़िया ने पूरे मामले पर बताया कि बरही थाना क्षेत्र के पथरहटा ग्राम नाबालिग युवती से दुष्कृत्य का मामला संज्ञान आया .जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 376, 307 समेत पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही जब युवती की हालत में पूछे जाने पर बताया कि सूखे कुएं में गिरने से कमर पर चोट आई है जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया . उसके एक्सरे जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।