एमपी न्यूज नेटवर्क की रिपोर्ट

शिवपुरी जिले के कोलारस थाना अंतर्गत ग्राम बैराड़ी में रहने वाले दाताराम पुत्र मिट्ठू जाटव ने महज इसलिए कीटनाशक पी लिया क्योंकि उसकी पत्नी रीना ने खाना बनाने में देर कर दी .जिसके कारण वह काम पर जाने में लेट हो गया। दाताराम को कीटनाशक पिया देख उसकी पत्नी रीना ने भी इल्ली मारने की दवा का सेवन कर लिया। दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है।
दाताराम के अनुसार पत्नी ने खाना देर से बनाया तो पहले तो उसने खाना खाया ही नहीं ,बाद में खाना खा लिया .लेकिन दोनों के बीच झगड़ा हो गया .यही वजह रही कि उसने जहर पी लिया।
अपने पति के बयानों से इतर उसकी पत्नी रीना का कहना है कि उनके एक पड़ोसी का उनसे गाड़ी को लेकर विवाद हो गया था। यही कारण रहा कि दोनों पति-पत्नी ने जहर खाया है।

By MPNN

error: Content is protected !!